February 12th, 2019 | POLITICS
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सुबह प्रयागराज जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। उन्हें यहाँ से इलाहाबाद विश्विद्यालय छात्र संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निकलना था। लेकिन उन्हें जबरन प्रशासन ने यहाँ रोक लिया और जहाज में सवार नहीं होने दिया।
आपको बता दें कि जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ''ये सरकार छात्रों से डर गई है। सरकार ने नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया है और उनके सपनों की हत्या की है और मजबूर किया है कि बेरोजगार रहो। इसलिए वे नहीं चाहते कि कोई छात्रों से मिलकर उनकी मदद करे उनकी बात सुने।
ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव का कार्यक्रम रद्द होने पर इविवि में बढ़ा तनाव, लाठीचार्ज के दौरान सपा सांसद को लगी चोट
अखिलेश यादव ने कहा कि ''बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया था और पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुःख है कि छात्रों ने इस कार्यक्रम की बहुत मेहनत से तैयारी की थी।
ये भी पढ़ें : अखिलेश बोले- सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस भी है शामिल!
अखिलेश ने आगे कहा कि ''मुझे जानकारी मिली है कि आज जब मुझे जाना था तो कल कुछ पुलिस अधिकारियों ने मेरे घर की रेकी की थी साथ ही तीन पुलिस वाले भी बैठा दिए गए थे जैसे सुबह 6.30 बजे से अधिकारी घर के बाहर तैनात थे। यूपी पुलिस एयरपोर्ट के अंदर नहीं जा सकती लेकिन सरकार की ताक़त की वजह से पुलिस के लोग अंदर जाकर मुझे रोकने लगे।
ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव को हवाई अड्डे पर रोका गया, सीएम योगी बोले 'अराजकता से बाज आना चाहिए'
सीएम की भाषा देखिये, अराजकता फैलाने की बात करते हैं और ठोकने वाली भाषा बोलते हैं। अगर मैं अराजकता फ़ैलाने जा रहा था तो बता दें मुझ पर कौन सी धाराएं लगी हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर लगे मुकदमों को तख्तियों पर दिखाया और कहा ये देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन पर इतनी धाराएं लगी हैं। साथ ही वे खुद अपनी धाराओं को वापस ले रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि योगी पर जो धाराएं लगी हैं, वो चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में हैं। इसके बावजूद योगी हमपर अराजकता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।