February 13th, 2019 | POLITICS
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जहाँ एक तरफ समाजवादी पार्टी और बसपा ने गठबंधन कर समीकरण साधने की कोशिश की है वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस भी अब लामबंद हो गयी है. कुछ देर पहले मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव पूर्वी और पश्चिमी यूपी ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गाँधी ने 'महान दल' के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की घोषणा की.
इस दौरान कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, 'यूपी में कांग्रेस और महान दल एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.' 2019 की लड़ाई हम जी जान से लड़ेंगे.' इस दौरान उनके साथ पश्चिमी यूपी प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजबब्बर, पीएल पुनिया और अखिलेश सिंह भी मौजूद थे. वहीं महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य भी मौजूद थे.
प्रियंका गाँधी लखनऊ में अपना 3 दिन का कार्यकर्ता मिलाप कार्यक्रम कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के मन की बात भी जानने की कोशिश की. प्रियंका से मुलाकात करने के लिए अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के तौर पर आये उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिंह ने बताया कि प्रियंका ने एक-एक कर कार्यकर्ताओं से जानना चाहा कि कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जा सकता है.
प्रियंका ने कहा कि इन बैठकों में जो कार्यकर्ता उनसे मुलाकात नहीं कर पाये हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है और वह जिलों के कार्यक्रमों के दौरान घर - घर जाकर उनसे मिलेंगी. इससे पहले, प्रियंका ने अपने भाई पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी की भी समीक्षा की. प्रियंका ने मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे अमेठी संसदीय क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की.